सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नेपाल व बिहार सीमांत से सटे खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिंघयाजोत इलाके के एक लॉटरी डीलर के घर में नकली लाटरी की छपाई हो रही है। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। सूत्रों ने बताया कि सिंघयाजोत इलाके के एक लॉटरी डीलर नागालैंड के लाटरी कम्पनी का लॉटरी टिकट बेचने का काम करते थे। इसके बाद उसने नकली लॉटरी का कारोबार शुरू किया। जिससे इस कारोबार में उसने करोड़ों रुपए कमाए। जगह – जगह उसने विशाल संपत्ति भी खड़ी कर ली है। उक्त लॉटरी डीलर इस काले कारोबार को बेफिक्र होकर चला रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त लॉटरी डीलर अपने घर में ही छपाई कर रहे हैं। यहां तक कि इस नकली लॉटरी की छपाई वर्तमान में सिलीगुड़ी में भी हो रही है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जिसके कारण यह नकली लॉटरी का करोबार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों ने बताया इस कारोबार में और नए – नए चेहरे संलिप्त हो चुके हैं। इसे छापने के लिए कंप्यूटर पर किसी साफ्टवेयर के माध्यम से डिजाइन बदलकर निकाला जा रहा है। इसे बेचकर लॉटरी टिकट के थोक व खुदरा व्यापारी मालामाल हो रहे हैं, जबकि लॉटरी से करोड़पति बनने के लालच में लोग कंगाल होते जा रहे हैं।
नेपाल व बिहार में भेजकर किया जा रहा करोड़ों का कारोबार:
सूत्रों ने बताया कि हर दिन लॉटरी के नकली टिकट खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के डांगुजोत, देबीगंज, सिंघयाजोत में धड़ल्ले से बेची जा रही है। साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार व पड़ोसी देश नेपाल में भी हर दिन करोड़ों रुपए की नकली टिकट बेची जा रही है। जिससे टिकटों के विक्रेता व कारोबारी तो मालामाल हो रहे हैं लेकिन करोड़पति बनने की लालच में लोग बर्बाद हो रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि पहले कुछ लोग ही नकली लॉटरी टिकट छापने का काम करते थे। लेकिन मांग बढ़ने पर इस धंधे से काफी लोग जुड़ गये हैं। ये लोग नकली लॉटरी टिकट बिक्री कराने के लिए डीलर के तौर पर रखते हैं और फिर उनसे ऐसी लॉटरी की टिकटों की बिक्री करवाते हैं। जिसके कारण नागालैंड स्टेट लॉटरी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। साथ ही बंगाल सरकार को भी राजस्व का घाटा हो रहा है। लेकिन अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे हैं।