सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम में आग लगने से शहर के कई व्यवसायियों के रिकार्ड जल गए । मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई। जिससे कुछ ही देर में नगर निगम धुएं से भर गया। पहले तो कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सुचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाना काम शुरू किया। हालांकि धुएं की वजह से दमकल कर्मियों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ा। बाद में दमकल कर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर अंदर दाखिल हुए और आग को बुझाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इस बीच आग लगने की खबर पाकर मेयर, डिप्टी मेयर और नगर निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।