Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुलिस वाहन में एक व्यक्ति का अपहरण का आरोप, पांच गिरफ्तार।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।


पीड़ित निशांत राय के परिवार ने बागडोगरा थाना पुलिस वाहन के चालक सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया है कि 16 तारीख की रात को बागडोगरा के पुठीमारी इलाके से निशांत राय को पुलिस वाहन में अगवा किया गया और बागडोगरा थाना के सफेद पोशाक पुलिस कार्यालय में उसकी पिटाई की गई। साथ ही उसके स्वजनों से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

इस आरोप में पुलिस ने बागडोगरा थाना के सफेद पोशाक पुलिस वाहन के चालक मुकेश राय तथा उसके साथियों रमजान अली, किशोर ठाकुर, सुधीर राय और बीरेंद्र राय के खिलाफ बुधवार रात बागडोगरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की।

मिली शिकायत के आधार पर बागडोगरा थाना की पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पांचों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 117(2), 137(2), 308/3(5) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला:
बताया गया कि बीते 16 जून की रात 12 बजे निशांत राय एक समारोह से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान पुलिस लिखी कार में उसे अगवा कर लिया गया और वह उसे अपने साथ ले गए। काफी खोजबीन के बाद उसकी मां कल्पना राय रात करीब दो बजे बागडोगरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं।

अगले दिन अचानक मुकेश राय, जो वाहन संख्या WB-74Q-1000 में पीसी पार्टी का चालक है, कल्पना राय के पास आया और कहा कि उनके बेटे ने पीसी पार्टी (पुलिस) की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया है। इसके बाद मुकेश राय, रमजान अली, किशोर ठाकुर, सुधीर राय और बीरेंद्र राय ने कल्पना राय से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी।

बाद में मुकेश राय उक्त नंबर वाली कार से निशांत को थाने की दो मंजिला बिल्डिंग में ले गया, जहां उन्होंने उसके बेटे को बुरी तरह पीटा। कल्पना राय ने अपने बेटे की चीखने की आवाजें सुनीं। इसके बाद निशांत राय को पीसी पार्टी ने जमानत बांड पर हस्ताक्षर करवाने के बाद करीब एक बजे छोड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *