सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के देवीडांगा में युवक की आत्महत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के प्रेमिका सहित उसके मां, पिता और बड़ी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में प्रेमिका के पिता का नाम हरि शर्मा है। वह माटीगाड़ा पंचायत समिति का सदस्य है। आज प्रेमिका की मां, बाप और बड़ी बहन को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । हालांकि प्रेमिका नाबालिग होने के चलते उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उसे होम में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि देवीडांगा इलाके का रहने वाले बाप्पा बर्मन के साथ हरि शर्मा की नाबालिग बेटी बीच प्रेम प्रसंग था। मंगलवार को मिलनमोड़ में नाबालिग का प्रेमी बाप्पा के साथ झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इस झगड़ा के बाद मंगलवार की शाम प्रेमिका और उसके पिता हरि शर्मा प्रेमी बाप्पा के घर पहुंचे और सब के सामने उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिससे बाप्पा काफी आहत हो गया और उसी रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया।