सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना नक्सलबाड़ी की है। मिली शिकायत के आधार पर नक्सलबाड़ी पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी नक्सलबाड़ी चाय बागान के निवासी है। बुधवार आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नाबालिग एक पारिवारिक शादी में माटीगाड़ा से नक्सलबाड़ी स्थित एक चाय बागान इलाके में गई थी। आरोप है कि शादी के दौरान रात में पांच युवक नाबालिगा को चाय बागान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद मंगलवार रात को पीड़िता के परिवार ने नक्सलबाड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई । आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।