सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
जीआरपी ने सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस से
भारी मात्रा में आईफोन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रंजीत सिंह है। वह जयगांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 पीस आईफोन बरामद किए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाई गई। इस दौरान ट्रेन के एसी कोच में बैठे रंजीत सिंह के बैंग से 50 पीस आईफोन बरामद हुआ। जिसकी कागजात नहीं दिखाने पर जंक्शन टाउन जीआरपी ने रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
