सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत जोटियाकाली संलग्न इलाके में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया। मृतक का नाम अफिजार हुसैन (40) है। इस दौरान इलाके में खलबली मच गई। बताया गया कि अफिजार सुबह से घर पर ही थे। इसके बाद दोपहर में व्यक्ति की बेटी घर में घुसी तो उनका फंदे से लटकता शव को देखा। इसके बाद एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना दी गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह किसी पारिवारिक मामले को लेकर मानसिक अवसाद से पीड़ित थे।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।