फूलबाड़ी के पुटीमारी स्थित ग्रीनजेन बायो प्लांट में विभिन्न समय में बरामद की गई 25 करोड़ की हेरोइन को जलाकर नष्ट कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट और एनजेपी जीआरपी की निगरानी में उक्त हेरोइन को नष्ट कर दिया गया। मजिस्ट्रेट देवदुलाल पात्र ने बताया कि वर्ष 21-22 में एनजेपी जीआरपी ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की थी। उन अवैध हेरोइन को आज नष्ट कर दिया गया है। इस दौरान एनजेपी जीआरपी के आईसी प्रेमासिस चटराज, डीएसपी जीआरपी विनोद छेत्री, एसओजी ओसी एके गांगुली और समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
फूलबाड़ी के पुटीमारी स्थित ग्रीनजेन बायो प्लांट में विभिन्न समय में बरामद की गई 25 करोड़ की हेरोइन को जलाकर नष्ट कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट और एनजेपी जीआरपी की निगरानी में उक्त हेरोइन को नष्ट कर दिया गया। मजिस्ट्रेट देवदुलाल पात्र ने बताया कि वर्ष 21-22 में एनजेपी जीआरपी ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की थी। उन अवैध हेरोइन को आज नष्ट कर दिया गया है। इस दौरान एनजेपी जीआरपी के आईसी प्रेमासिस चटराज, डीएसपी जीआरपी विनोद छेत्री, एसओजी ओसी एके गांगुली और समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply