सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी संलग्न ईस्टर्न बाईपास के बानेश्वर मोड़ इलाके से एक विशाल अजगर बरामद किया गया । घटना से इलाके में काफी उत्तेजना फैल गई। बताया गया है कि शुक्रवार की रात बानेश्वर मोड़ के खुदीरामपल्ली इलाके में स्थानीय निवासियों ने एक विशाल अजगर देखा। खबर फैलते ही लोग अजगर को देखने के लिए उमड़ पड़े। आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक अजगर करीब 9 फीट लंबा है। अजगर पास के जंगल से इलाके में आया होगा। अजगर को बैकुंठपुर जंगल में छोड़ दिया जायेगा।