स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पानीटंकी चौकी व एनजेपी थाना के साथ मिलकर दो अलग-अलग स्थानों पर होने वाली नशीले मादक नौकाघाट विश्व बांग्ला शिल्पी हॉट संलग्न इलाके में एक बाइक को संदेह के आधार पररोक कर तलाशी ली।
इस दौरान बाइक सवार दो लोगों की बैग की तलाशी ली तो 590 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के नाम स्वपन विश्वास और संदीप विश्वास है। वहीं, एसओजी ने पानीटंकी चौकी के साथ मिलकर 10 नंबर वार्ड सूर्यसेन पार्क संलग्न महाकाल पल्ली इलाके मे अभियान चलाकर एक स्कूटी को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्कूटी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। इस मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनोज राय और कौशिक साहा है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पानीटंकी चौकी व एनजेपी थाना के साथ मिलकर दो अलग-अलग स्थानों पर होने वाली नशीले मादक नौकाघाट विश्व बांग्ला शिल्पी हॉट संलग्न इलाके में एक बाइक को संदेह के आधार पररोक कर तलाशी ली।
इस दौरान बाइक सवार दो लोगों की बैग की तलाशी ली तो 590 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के नाम स्वपन विश्वास और संदीप विश्वास है। वहीं, एसओजी ने पानीटंकी चौकी के साथ मिलकर 10 नंबर वार्ड सूर्यसेन पार्क संलग्न महाकाल पल्ली इलाके मे अभियान चलाकर एक स्कूटी को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्कूटी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। इस मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनोज राय और कौशिक साहा है।
Leave a Reply