सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहार ले जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नामक अजय कुमार और जकीरुल इस्लाम है। अजय कुमार बिहार का और जकीरुल असम का रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार विदेशी शराब ट्रक के अंदर चैंबर बनाकर असम से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी। लेकिन बागडोगरा के पानीघाटा मोड़ पर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। आज आरोपियों को सिलिगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।