सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से चाय के बागान लगाए गए थे। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आज पूरा चाय बागान को नष्ट कर दिया गया। मालूम हो कि डाबग्राम-फूलबाड़ी अंतर्गत फाड़ाबाड़ी नेपाली बस्ती इलाके में सरकारी कई बीघे जमीन पर चाय का बागान लगाकर एक व्यक्ति अच्छा कारोबार कर रहा था। व्यक्ति का दावा था कि वह जमीन उसकी है। वन विभाग ने उस व्यक्ति से चाय बागान हटाने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना। बाद में हाई कोर्ट में केस दायर किया गया। लंबे समय तक चले मामले के बाद हाई कोर्ट ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया। उक्त निर्देश के मुताबिक आज भारी संख्या में पुलिस बल और वन अधिकारियों की मौजूदगी में वन विभाग की जमीन को खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया।