सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना क्षेत्र में एक बदमाश टोटो चालक को नशा खिलाकर टोटो लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। साल के पहले दिन ऐसी घटना से हड़कंप मच गया। यह घटना सोमवार को माटीगाड़ा में फ्लाईओवर के पास यीशु आश्रम के सामने घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल महंत नामक एक टोटो चालक के टोटो में यात्री बनकर एक व्यक्ति बैठा था। इसके बाद विशाल को पानी के साथ कुछ नशा मिलाकर पिला दिया। विशाल को नींद आ गई तो बदमाश उसे सड़क पर छोड़कर टोटो लेकर भाग निकला। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विशाल को सड़क से बरामद कर घटना की सूचना माटीगाड़ा थाने को दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।