नक्सलबाड़ी : खोरीबाड़ी पंचायत समिति की मदद से लगभग छह लाख रुपये की लागत से बने सोलर पावर से संचालित शुद्ध पेयजल प्लांट का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन खोरीबाड़ी के हौदाभिट्ठा में किया गया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने प्लांट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में खोरीबाड़ी पंचायत समिति की कार्यकारी मोनिका राय सिंह एवं खोरीबाड़ी पंचायत के अध्यक्ष परिमल सिंह भी उपस्थित थे।
इस मौके पर किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि खोरीबाड़ी में हौदाभिट्ठा स्थित लाइब्रेरी परिसर एक अत्यंत महत्वपूर्ण इलाका है। यहां लंबे समय से सोलर पावर से चलने वाले शुद्ध पेयजल प्रणाली की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो आज पूरी हो गई है। शुद्ध पेयजल सेवा शुरू होने से स्थानीय निवासी और छात्र-छात्राएं काफी खुश हैं। इस पहल से न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल सोलर ऊर्जा के उपयोग से इलाके के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
