Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी में हिंदी शिक्षण योजना का शुभारंभ।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

नक्सलबाड़ी: सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सिलीगुड़ी में गुरुवार को हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत जुलाई-नवंबर 2025 सत्र का विधिवत उद्घाटन कार्यवाहक महानिरीक्षक श्री ए.के.सी. सिंह द्वारा किया गया।

इस सत्र में प्रबोध, प्रवीण, प्राज्ञ (सामान्य) तथा पारंगत पाठ्यक्रमों के अंतर्गत कुल 52 अधिकारी एवं कार्मिकों ने नामांकन लिया है। इस योजना का उद्देश्य राजभाषा हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा कार्मिकों की कार्य-दक्षता में वृद्धि कर उन्हें प्रशासनिक कार्य हिंदी में प्रभावी रूप से संपादित करने हेतु सक्षम बनाना है।

यह शिक्षण कार्यक्रम सिलीगुड़ी क्षेत्र की चार प्रमुख इकाइयों — सीमांत मुख्यालय, एसएसबी सिलीगुड़ी; क्षेत्रक मुख्यालय, एसएसबी रानीडांगा; 41वीं वाहिनी, एसएसबी रानीडांगा; तथा 8वीं वाहिनी, एसएसबी खपरैल — के अधिकारियों एवं कार्मिकों की सहभागिता से संचालित हो रहा है।

इस अवसर पर सुरेन्द्र भारती, सहायक निदेशक (भाषा), ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में हिंदी शिक्षण की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे कार्यालयीन कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार होगा।

अपने उद्घाटन भाषण में श्री ए.के.सी. सिंह ने आशा व्यक्त की कि हिंदी शिक्षण योजना के सफल क्रियान्वयन से सशस्त्र सीमा बल में राजभाषा हिंदी के प्रयोग में उल्लेखनीय प्रगति होगी, जिससे न केवल हिंदी भाषा का गौरव बढ़ेगा, बल्कि बल की गरिमा में भी वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में श्री अशोक ठाकुर, उप महानिरीक्षक; शिवदयाल, उप महानिरीक्षक; डॉ. त्रिलोक चंद, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा); दिवाकर भट्ट, कमांडेंट (संचार); डॉ. दीपक छेत्री, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *