• Fri. Jan 9th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंगाल–बिहार से भारी मात्रा में सिक्किम निर्मित अवैध शराब जब्त, चालक गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी एक्साइज विभाग ने बंगाल–बिहार सीमा से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में विभाग ने एक चालक को गिरफ्तार किया है। चालक का नाम रोशन कुमार है, जो पड़ोसी राज्य बिहार के वैशाली जिले के महुआ का रहने वाला बताया गया है।

बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को एक्साइज विभाग ने बिहार सीमांत व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमारी स्थित भजनपुर इलाके में बिहार जा रहे अशोक लेलैंड ट्रक (बीआर 01 जीक्यू 6330) को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान ट्रक से सिक्किम निर्मित ओल्ड मोंक डीलक्स रम की 2988 कांच की बोतलें बरामद की गईं, जिनमें प्रत्येक बोतल 750 मिली की थी, यानी कुल 2241 लीटर। इसके अलावा ग्रीन लेबल व्हिस्की की 552 कांच की बोतलें भी बरामद हुईं, जो प्रत्येक 750 मिली की थीं, यानी कुल 414 लीटर। इस प्रकार कुल 2655 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

इसके बाद एक्साइज विभाग की टीम ने शराब को जब्त करते हुए मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में एक्साइज विभाग के बागडोगरा डिप्टी कलेक्टर हसरत सहनी ने बताया कि नक्सलबाड़ी और बागडोगरा एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने कुल 2655 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब का कुल मूल्य 66,37,500 रुपये तथा जब्त वाहन का मूल्य 25,00,000 रुपये है। इस तरह कुल जब्ती का मूल्य 91 लाख 37 हजार 500 रुपये आंका गया है।

उन्होंने बताया कि शराब को दूधिया के पास एक खुली जगह पर दूसरे वाहन से ट्रांसफर किया गया था और उसे बिहार ले जाया जा रहा था। इससे स्पष्ट होता है कि बरामद शराब किसी भी कानूनी स्रोत से संबंधित नहीं है। इसके अलावा चालक शराब के कानूनी परिवहन से जुड़े कोई भी वैध या सहायक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही वाहन के अंदर ऐसे कोई दस्तावेज पाए गए।

फिलहाल मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *