सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल रंजीत बर्मन के मौत के बाद शनिवार को गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। दिन उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से पार्थिव शरीर को नक्सलबाड़ी थाना लाया गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान नक्सलबाड़ी सीआई सैकत भद्र, नक्सलबाड़ी थाने के अधिकारी उपस्थित थे। अंतिम दर्शन के बाद रंजीत बर्मन का पार्थिव शरीर घर के लिए रवाना हो गए।
रंजीत बर्मन एक साल से अधिक समय से नक्सलबाड़ी थाने में कार्यरत थे। उल्लेखनीय है कि कल रात नक्सलबाड़ी के भांगापुल में एक वाहन की चपेट में आने से रंजीत बर्मन की मौत हो गई थी।