• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, गूंजे ‘जय श्री राम’ के नारे।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

रामनवमी के पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी एवं भारत-नेपाल सीमा स्थित डांगुजोत सहित आसपास के क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र में “जय श्री राम” और “राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी” जैसे नारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

शोभायात्रा की शुरुआत परंपरागत विधि से की गई, जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की सजीव झांकियों की आरती की गई। इसके पश्चात शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर में भ्रमण को निकली। डीजे की भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे।

हजारों की संख्या में रामभक्तों ने इस आयोजन में भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान “एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम” के उद्घोष से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी धर्म-भक्ति और उल्लास से लबरेज दिखे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। दार्जिलिंग जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिससे शोभायात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकी। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

रामनवमी की यह शोभायात्रा धार्मिक आस्था, संस्कृति और एकता का अनुपम उदाहरण बनी रही, जिसे देखने और उसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed