सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: एक किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार डिलीवरी बॉय से पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार डिलीवरी बॉय सिर्फ नाम का डिलीवरी करता था, जबकि इसकी आड़ में वह ब्राउन शुगर की तस्करी में लिप्त था। इस अवैध धंधे का नेटवर्क दूर-दूर तक फैला हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार डिलीवरी बॉय सुजीत हांसदा का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह बाहर से डिलीवरी का काम करता दिखता है, लेकिन असल में डिलीवरी बैग के जरिए ब्राउन शुगर की तस्करी करता है। पुलिस के अनुसार इस डिलीवरी बॉय का गिरोह मालदा, मुर्शिदाबाद और भारत–नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके तक फैला हुआ है। इस गिरोह के लिए डिलीवरी का काम सिर्फ एक दिखावा है, जबकि असल उद्देश्य ब्राउन शुगर की तस्करी करना है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ब्राउन शुगर पहले भारी मात्रा में मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों से माटीगाड़ा इलाके में लाई जाती है। इसके बाद यहां से ब्राउन शुगर खोरीबाड़ी के पानीटंकी पहुंचाई जाती है और फिर पानीटंकी से इसे पड़ोसी राज्य बिहार और पड़ोसी देश नेपाल भेजा जाता है।
फिलहाल पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होंगी तथा कई नए खुलासे सामने आ सकते हैं। अदालत द्वारा आरोपित को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है, जिसमें गुरुवार को दो दिन पूरे हो चुके हैं।
गौरतलब है कि खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने मंगलवार देर शाम मादक पदार्थ की डिलीवरी देने से पहले आरोपित सुजीत हांसदा को एक किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को सात दिन की रिमांड की अर्जी के साथ सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए आरोपित को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
