नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी की सी कंपनी, पानीटंकी के जवानों ने 106 ग्राम मार्फिन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक का नाम बोलाइ बर्मन (33 वर्ष) है, जो खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौरसिंहजोत का निवासी बताया गया है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात वह युवक डब्ल्यूबी 74 एवाई 5571 नंबर की यामाहा बाइक से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान उत्तर रामधनजोत इलाके में जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 106 ग्राम संदिग्ध मार्फिन बरामद हुआ।
एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जब्त मार्फिन और गिरफ्तार युवक को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सोमवार को उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी की सी कंपनी, पानीटंकी के जवानों ने 106 ग्राम मार्फिन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक का नाम बोलाइ बर्मन (33 वर्ष) है, जो खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौरसिंहजोत का निवासी बताया गया है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात वह युवक डब्ल्यूबी 74 एवाई 5571 नंबर की यामाहा बाइक से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान उत्तर रामधनजोत इलाके में जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 106 ग्राम संदिग्ध मार्फिन बरामद हुआ।
एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जब्त मार्फिन और गिरफ्तार युवक को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सोमवार को उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
Leave a Reply