सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
थाना की पुलिस ने मास्टर माइंड टोटो चोर अबीर गुहा को एक अन्य टोटो चोरी मामले में सिलीगुड़ी जेल से चार दिनों के शौन अरेस्ट पर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, गत 19 दिसंबर को सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी और मयनागुड़ी के सक्रिय टोटो चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माइंड अबीर गुहो के साथ उसके दो साथी प्रसेनजीत राय और श्यामल राय को गिरफ्तार किया था। वहीं, चोरी हुए सात टोटो को मयनागुड़ी से बरामद किया था। इसके बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। इस दौरान न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया। इधर, आज पुलिस ने आरोपी अबीर गुहो को अन्य टोटो चोरी मामले में अदालत की निर्देश पर जेल से शौन अरेस्ट कर चार दिनों की रिमांड पर लिया है। बताया गया कि अक्टूबर महीने की सात तारीख को सुभाषपल्ली इलाके में एक टोटो चोरी हो गई थी। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन पुलिस को गत दो महीने में टोटो चोरी मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद 19 तारीख को सक्रिय टोटो चोर गिरोह का खुलासा होने के बाद पुलिस को पता चला कि सुभापल्ली इलाके से चोरी हुई टोटो में भी अबीर गुहा का हाथ है। इसलिए सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने आरोपी को चार दिनों की शौन अरेस्ट पर लिया है। पुलिस टोटो चोरी मामले की जांच में जुट गई है।