
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: गुप्त सुचना के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम मनमोहन बर्मन, सौरव दास, कुणाल सिंघो, मानिक बर्मन तथा बोलाई बर्मन है। यह सभी सिलीगुड़ी के बागडोगरा, फांसीदेवा और माटीगाड़ा इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने बदमाशों के पास से भुजाली, दो लोहे की रोड तथा टॉर्च बरामद किए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती रात माटीगाड़ा थाने की पेट्रोलिंग वैन को गुप्त सूचना मिली कि फासीदेवा मोड़ रेलवे अंडर पास में कुछ युवक किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए। गुप्त सुचना के आधार पर पेट्रोलिंग वैन त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालाकिं कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए। आज पांचों बदमाशों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।