सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रायपाड़ा इलाके में पक्षी को मारने के शक में कुछ नाबालिगों की पिटाई करने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अटल चाय बागान के सातभाइया डिवीजन में रायपाड़ा के कुछ नाबालिगों ने एक मृत पक्षी को देखा और उसे हाथ में उठा लिया। उसी समय एक स्थानीय चाय श्रमिक वहां पहुंचा और बच्चों को मृत पक्षी के साथ देखकर उन्हें पक्षी मारने का दोषी मानते हुए नौ नाबालिगों की कथित रूप से पिटाई कर दी।
आरोप है कि घटना के बाद उक्त श्रमिक ने बच्चों के परिजनों से संपर्क कर मुआवजे के रूप में पैसे की भी मांग की। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वहां से ले गए। इनमें से एक नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने इस घटना को लेकर संबंधित श्रमिक के खिलाफ नक्सलबाड़ी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की है। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़ी हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।