सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने 8 दिनों से लापता नाबालिग को देश की राजधानी दिल्ली से सही सलामत बरामद कर वापस सिलीगुड़ी ले कर आई है। उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी को नाबालिग स्कूल के लिए अपने घर से निकली थी। इसके बाद वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद 3 जनवरी को पिता ने सिलीगुड़ी थाने में लापता की एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि नाबालिग को एनजेपी रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। इसके बाद जब सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने नाबालिग का फोन ट्रैक किया तो लोकेशन देश की राजधानी दिल्ली दिखाया। जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना से एक टीम नाबालिग को बरामद करने के लिए दिल्ली रवाना हो गई। इसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस की टीम ने दिल्ली के सुल्तानपुर से नाबालिग को बरामद कर कानूनी परिक्रिया पूरी कर दिल्ली से वापस सिलीगुड़ी ले कर आई, आज सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने नाबालिग को सीडब्लूसी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।