सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर लापता नाबालिग को कूचबिहार से बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार 37 नंबर वार्ड की रहने वाली एक नाबालिग 15 मई को लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसके परिवार को नाबालिग नहीं मिली। जिसके बाद 17 मई की सुबह आशीघर चौकी में एक शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के आधार पर आशीघर चौकी की पुलिस ने नाबालिग कूचबिहार से बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग कूचबिहार के घोक्साडांगा इलाके में एक युवक के घर से बरामद किया गया। नाबालिग की युवक से मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुबरामद नाबालिगा को जलपाईगुड़ी सीडब्ल्यूसी में भेजा गया है।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
