Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मित्रता पर खून का दाग: सुजय सरकार हत्याकांड में दो दोस्त गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

खोरीबाड़ी (दार्जिलिंग)
टोटो चालक सुजय सरकार की रहस्यमयी हत्या का पर्दाफाश करते हुए खोरीबाड़ी पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी, सुजय राय और बिमल बर्मन, मृतक के बेहद करीबी दोस्त थे और बुढ़ागंज के बक्टरभिट्ठा इलाके के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें मंगलवार की देर रात धर दबोचा और बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।

घटना की शुरुआत मंगलवार सुबह हुई, जब सुजय सरकार का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने प्रारंभ में ही आशंका जताई थी कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या है। शव पर पाए गए चोटों और गहरे घावों ने इस आशंका को और बल दिया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। शुरुआती साक्ष्यों और स्थानीय पूछताछ के आधार पर पुलिस की नजर जल्द ही मृतक के करीबी मित्रों पर जा टिकी। सूत्रों के अनुसार, घटना वाली रात सुजय सरकार अपने दोनों दोस्तों के साथ मौजूद था। बातचीत के दौरान आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई और अंततः हत्या तक पहुंच गई।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस यह जानने में जुटी है कि हत्या के पीछे सिर्फ आपसी झगड़ा था या फिर कोई और गहरी साजिश भी है।

पुलिस अधीक्षक (दार्जिलिंग) के अनुसार, इस जघन्य हत्याकांड की हर पहलू से जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर और लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *