सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन फांसीदेवा थाना की पुलिस ने सोमवार को एक अज्ञात नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फांसीदेवा थाना की टीम ने भटनजोत इलाके में लगभग एक दिन के इस नवजात शिशु को देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद नवजात को आगे के उपचार हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।
