सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
एनजेपी के आईओसी के सामने से टैंकर से तेल चोरी करते हुए रंगे हाथ एक तेल माफिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम नोनी गोपाल राय है। वह आईओसी संलग्न बारी भाषा इलाके का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति काफी समय से तेल चोरी के धंधे में लिप्त है। सोमवार रात आईओसी के सामने टैंकरों से तेल चोरी करते उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। बाद में आरोपी के घर की तलाशी लेने पर 170 लीटर तेल बरामद हुआ। मंगलवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।