सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत -नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी संलग्न उत्तर रामधन जोत में ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अभिजीत विश्व कर्मकार (36 )है। वह हथिघिसा का निवासी है। बताया गया है कि सोमवार रात को खोरीबाड़ी थाने की पानीटंकी चौकी की पुलिस ने उत्तर रामधन जोत में एक संदिग्ध बाइक को जब्त किया। जिसके बाद तलाशी के दौरान बाइक चालक के पास से 305 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर तस्करी के लिए नक्सलबाड़ी से पानीटंकी में लाया गया था। आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।