सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने डांगीपाड़ा से लाखों रुपए के ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कैलाश साहनी (50) है। आरोपी सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा का निवासी बताया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम कैलाश ब्राउन शुगर बिक्री करने के लिए डांगीपाड़ा से जा रहा था। इसकी खबर मिलते ही खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने अभियान डांगीपाड़ा रेल गेट के पास कैलाश को पकड़ लिया और उसकी तलाश ली तो उसके पास से 57 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद खालपाड़ा चौकी की पुलिस कैलाश को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।