सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने घर में घुसकर महंगी घड़ियों और रूपए की चोरी करने वाला एक युवक को घड़ियों को बेचने से पहले गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सौरभ दास है। वह रंगापानी इलाके का निवासी है।
दरअसल, दो फरवरी को सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के में सुभाष पल्ली एक व्यवसाई के घर में चोरी हुई थी। इसके बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास कई महंगी घड़ियां बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक घड़ियां बेचने के लिए कोयला डिपो क्षेत्र में आया था।आरोपी युवक को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
