सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एटीएम का बैटरी चोरी करने के आरोप में
एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम सुबीर सरकार (53) है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते कल सुभाषपल्ली इलाके स्थित एक एटीएम का दरवाजा तोड़ कर आरोपी बैटरी की चोरी करने की कोशिश कर रहा था। इधर, पेट्रोलिंग कर रही सिलीगुड़ी थाना की सफेद पोशाक की पुलिस को उक्त एटीएम से आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस जांच के लिए जब एटीएम के अंदर गई। तब उन्होंने देखा की सुबीर एटीएम का बैटरी चोरी करने का प्रयास कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुबीर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कुल तीन एटीएम के चोरी की बैटरी भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबीर उर्फ बोचा एक पुराना अपराधी है। इससे पहले गत 14 मार्च की रात को पानीटंकी और सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने मेयर के वार्ड स्थित एक एटीएम में चोरी करने के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया था।