सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की स्पेशल नाका पार्टी और 41वीं बटालियन की ई कंपनी पानीटंकी के संयुक्त अभियान में शनिवार को हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम जीतू बर्मन है।
सूत्रों के अनुसार, जीतू बर्मन हेरोइन की तस्करी करने के लिए भारत-नेपाल सीमा और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बतासी रेलवे स्टेशन पहुंचा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों और एनसीबी की स्पेशल टीम ने उसे तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जब्त हेरोइन का वजन लगभग 417.1 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी जीतू बर्मन खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के खीरमनीजोत का रहने वाला है। बाद में एनसीबी ने जब्त हेरोइन और आरोपी को अपने साथ सिलीगुड़ी ले गई।