हिरण के सींग ,पॉर्क्यपाइन के पंख, हिमालयाई घोरल के सींग, आदि जब्त।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने 15 लाख रुपए के अधिक के वन्य जीवों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के नाम दमबार सपकोटा (29)है। वह पड़ोसी देश नेपाल के ओखलधुंगा जिले के सिसनेरी गांव का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीआईटी कर्मियों ने भारत से नेपाल जा रहे एक व्यक्ति को नियमित जांच के दौरान पानीटंकी न्यू ब्रिज के पास रोका। इस दौरान बीआईटी कर्मियों ने उसके हवाले से हिरण के सींग पांच ,पॉर्क्यपाइन के पंख 30, हिमालयाई घोरल के दो सींग ,सांप के हड्डी का एक हार व हिरण के सींग समेत एक सर को भी जब्त किया। जिसकी अनुमानित इंटरनेशनल मार्केट में मूल्य 15 लाख से अधिक रुपए आंकी गई है। एसएसबी ने अपनी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जब्त वन्यजीवों को टुकड़ियाझाड़ वन विभाग को सौंप दिया।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
हिरण के सींग ,पॉर्क्यपाइन के पंख, हिमालयाई घोरल के सींग, आदि जब्त।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने 15 लाख रुपए के अधिक के वन्य जीवों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के नाम दमबार सपकोटा (29)है। वह पड़ोसी देश नेपाल के ओखलधुंगा जिले के सिसनेरी गांव का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीआईटी कर्मियों ने भारत से नेपाल जा रहे एक व्यक्ति को नियमित जांच के दौरान पानीटंकी न्यू ब्रिज के पास रोका। इस दौरान बीआईटी कर्मियों ने उसके हवाले से हिरण के सींग पांच ,पॉर्क्यपाइन के पंख 30, हिमालयाई घोरल के दो सींग ,सांप के हड्डी का एक हार व हिरण के सींग समेत एक सर को भी जब्त किया। जिसकी अनुमानित इंटरनेशनल मार्केट में मूल्य 15 लाख से अधिक रुपए आंकी गई है। एसएसबी ने अपनी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जब्त वन्यजीवों को टुकड़ियाझाड़ वन विभाग को सौंप दिया।
Leave a Reply