सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना बागडोगरा के सिंगी झोरा चाय बागान से सटे रेलवे लाइन इलाके की है। मृतक का नाम सुनील उरांव (35) है। वह सिंगी झोरा चाय बागान का रहने वाला था।मिली जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद बागडोगरा पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।