सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम सुजीत लकड़ा (40) है। वह नक्सलबाड़ी के मेरिव्यु चाय बागान का निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर जंगल के रास्ते घर लौटने के दौरान हाथी के हमले से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही बागडोगरा पुलिस और बागडोगरा एलीफैंट क्वायट मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। घटना के बाद एडीएफओ कर्सियांग भूपेन विश्वकर्मा ने जंगल में नहीं जाने का संदेश दिया।
वन विभाग के मुताबिक बागडोगरा के टिपुखोला से मेरिव्यू जाने के रास्ते में एक हाथी के हमले से उसकी मौत हो गई।