सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी थाना व खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शहर में फर्जी लॉटरी के प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़ किया। वहीं, लाखों रुपए की फर्जी लॉटरी को जब्त करने के साथ चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के नाम प्रोबल दास , मुकेश कुमार, सौरव जायसवाल और गौरांग मंडल है। बताते चलें कि शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के चार नंबर वार्ड के महाराजा कॉलोनी स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में फर्जी लॉटरी की सिलीगुड़ी थाना व खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। पुलिस की मुसतैदी के कारण फर्जी लॉटरी तैयार करने वाले कारोबार का खुलासा संभव हो पाया था। प्रिंटिंग प्रेस से पुलिस ने तीन कंपनी की भारी मात्रा में लॉटरी बरामद की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद लॉटरी की अनुमानित बाजार मूल्य 80 लाख रुपए है।
उक्त प्रिंटिंग प्रेस के मालिक सौरव जायसवाल के साथ वहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार चारों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।