सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भक्ति नगर थाना की पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम शंभू राय, बिशु बर्मन
मंटू सरकार और तंतु राहा है। सूत्रों के अनुसार, भक्ति नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शिवमंगल हाई स्कूल संलग्न एक मैदान में जमा है। गुप्त सूचना पर भक्ति नगर थाने की पेट्रोलिंग वैन मौके पर पहुंची। पेट्रोलिंग वैन को देखते ही बदमाश भगाने लगे। इस दौरान बदमाशों का पीछा कर चार को धरदबोचा। जब पेट्रोलिंग टीम ने चारों की तलाशी ली तो उसके पास से हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में पुलिस टीम को पता लगा कि यह सभी डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। गुरुवार को गिरफ्तार चारों अपराधियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।