सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
घर से चल रहे अवैध शराब के कारोबार का आशीघर चौकी की पुलिस ने छापेमारी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम तपन सरकार है। आरोपित के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया । मिली जानकारी के अनुसार तपन सरकार लंबे समय से आशीघर चौकी अंतर्गत इलाके में अपने घर से ही अवैध रूप से शराब का कारोबार चला रहा था। आरोपी ने घर में गोदाम के अंदर भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी। आशीघर चौकी की पुलिस ने मंगलवार रात घर पर छापा मारा। इस दौरान घर से कई लाख रुपए की शराब बरामद किया। घटना में तपन सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।