सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
ड्यूटी पर जाने के दौरान कार की चपेट में आने से सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एक पुलिसकर्मी की नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक एएसआई नारायण चंद्र दास सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत थे। वह भरतनगर का रहने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को वह घर से बाइक लेकर माटीगाड़ा ड्यूटी जा रहे थे। तभी चांदमुनी के पास एक कार ने उसे टक्कर मार दी। घटना में उनके पैर में गंभीर चोट आई थी। माटीगाड़ा के एक नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था। पैर की सर्जरी भी हो चुकी थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद नारायण चंद्र दास की सोमवार को नर्सिंग होम में मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम छा गया है। इधर, दुर्घटना के बाद माटीगाड़ा थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।