सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: रक्षा बंधन के अवसर पर सिलीगुड़ी फ्रंटियर स्थित एसएसबी परिसर में उत्साह और भाईचारे का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ फ्रंटियर के आईजी वंदन सक्सेना ने डीआईजी ए. के. सी. सिंह, शिव दयाल, डा. एम. के. गुप्ता, 41वीं बटालियन के वरिष्ठ अधिकारियों, जवानों और संदीक्षा सदस्यों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें भारतीय कानूनी अध्ययन संस्थान, उत्तर प्वाइंट आवासीय विद्यालय, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, ओलिविया प्रबुद्ध इंग्लिश स्कूल, शारदा विद्या मंदिर, इनर व्हील क्लब और सीमांत चेतना मंच सिलीगुड़ी शामिल थे। प्रोफेसर, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी बड़ी संख्या में कार्यक्रम का हिस्सा बने।

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कवि सम्मेलनों, पाइप बैंड की धुनों, हथियारों की प्रदर्शनी और सबसे भावुक क्षण—बहनों द्वारा एसएसबी के वीर जवानों को राखी बांधने—ने सभी को देशभक्ति और अपनत्व के रंग में रंग दिया।
आईजी वंदन सक्सेना ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अवसर केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच प्रेम, समर्पण और विश्वास का मजबूत बंधन है। उन्होंने प्रोफेसरों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों के योगदान की सराहना करते हुए आशा जताई कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर होते रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन एसएसबी के सेकेंड-इन-कमांडेंट नवीन कुमार राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी आगंतुकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।