• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

20 साल बाद डांगुजोत सड़क मरम्मत कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

नक्सलबाड़ी: करीब 20 साल बाद खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत बैरागीजोत से डांगुजोत तक 2.5 किलोमीटर सड़क का मरम्मत कार्य रविवार से शुरू हो गया है। इस सड़क के निर्माण पर कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत आएगी। बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया था, जिसके बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया।

बताया गया है कि बैरागीजोत से डांगुजोत तक 2 किलोमीटर पिच सड़क, 500 मीटर सीसी रोड, 2 पुलिया तथा 200 मीटर गार्ड वॉल का निर्माण किया जाएगा। सड़क को बेहतर गुणवत्ता की सामग्री से बनाया जा रहा है, ताकि यह मजबूत रहे और लंबे समय तक टिकाऊ साबित हो सके। सड़क निर्माण कार्य के लिए 6 महीने की समय-सीमा तय की गई है और उम्मीद है कि मानसून से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि यह सड़क करीब 20 वर्ष पहले बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद कभी इसकी उचित देखरेख नहीं की गई। समय के साथ सड़क जर्जर होती चली गई और मरम्मत का कोई कार्य नहीं हुआ। धीरे-धीरे सड़क की हालत इतनी खराब हो गई कि वह जगह-जगह से टूट-फूट कर अधूरी सी नजर आने लगी थी। सड़क की बदहाली का आलम यह था कि इसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था।

डांगुजोत में एक प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है, जहां बच्चे इसी टूटी-फूटी सड़क से होकर प्रतिदिन स्कूल आते-जाते थे। इस विद्यालय में स्थानीय बच्चों के साथ-साथ डुब्बाजोत और बैरागीजोत से भी बच्चों का आवागमन होता है। ऐसे में सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

अब रविवार से डांगुजोत तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *