सनातन आस्था पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में बुधवार को वृहत्तरीय सनातन एकता मंच की ओर से एक रैली निकाली गई। यह रैली खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय स्थित मातृ मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों का परिक्रमा करते हुए खोरीबाड़ी थाना पहुंची, जहां मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसके उपरांत थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास को पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में मंच के संयोजक कंचन देवनाथ ने कहा कि “सनातन आस्था पर हो रहे हमलों और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ यह रैली आयोजित की गई है। हमारी मांग है कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और सनातन धर्म की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”
तरुण सिंह ने बताया कि अधिकारी, प्रेताजोत, चक्करमारी और बलायझोड़ा बड़े काली मंदिर में गौवंश के अवशेष फेंके गए हैं, जो कि अत्यंत निंदनीय है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, खोरीबाड़ी थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सनातन आस्था पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में बुधवार को वृहत्तरीय सनातन एकता मंच की ओर से एक रैली निकाली गई। यह रैली खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय स्थित मातृ मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों का परिक्रमा करते हुए खोरीबाड़ी थाना पहुंची, जहां मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसके उपरांत थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास को पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में मंच के संयोजक कंचन देवनाथ ने कहा कि “सनातन आस्था पर हो रहे हमलों और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ यह रैली आयोजित की गई है। हमारी मांग है कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और सनातन धर्म की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”
तरुण सिंह ने बताया कि अधिकारी, प्रेताजोत, चक्करमारी और बलायझोड़ा बड़े काली मंदिर में गौवंश के अवशेष फेंके गए हैं, जो कि अत्यंत निंदनीय है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, खोरीबाड़ी थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Leave a Reply