सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: नदी से अवैध खनन लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने डुमरिया नदी इलाके से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस वाहन को देखकर चालक मौके से फरार हो गए। जब्त किए गए ट्रैक्टर को बाद में खोरीबाड़ी थाना लाया गया। पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही बालू लदे कई अन्य ट्रैक्टर भी मौके से भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से बालू परिवहन में संलिप्त जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं, अवैध बालू तस्करी पर रोक लगाने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
