Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्कूल शिक्षक पर नाबालिक स्कूल छात्रा से यौन उत्पीड़न करने का आरोप ,थाना में मामला दर्ज।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

नाबालिक स्कूल छात्रा से यौन उत्पीड़न करने का आरोप एक स्कूल शिक्षक के खिलाफ उठे है। हालांकि, घटना पिछले 3 फरवरी की है, लेकिन मामला सोमवार रात को सामने आया है। पीड़ित नाबालिक के परिवार ने सोमवार रात को थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, सिलीगुड़ी के कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है। नाबालिक के परिवार ने स्कूल शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा की निवासी उक्त छात्रा एमडी आलम नामक स्कूल शिक्षक के घर पर ट्यूशन पड़ने जाती थी। आरोप है कि 3 तारीख को सुबह छात्रा पढ़ने नहीं गई तो शिक्षक ने सबसे पहले उसे फोन किया, लेकिन छात्रा ने फोन नहीं उठाया तो शिक्षक ने उसकी मां को फोन किया। जब छात्रा की मां ने भी फोन नहीं उठाया तो शिक्षक ने नाबालिक की बड़ी मां को फोन किया और छात्रा को दोपहर साढ़े 3 बजे पढ़ाई के लिए बुलाया। दोपहर में जब छात्रा पढ़ने गई तो शिक्षक उसेपढ़ाने वाला रूम में न ले जाकर पहले दूसरी मंजिल के कमरे में ले गया।

छात्रा के बयान के अनुसार शिक्षक ने छात्रा से कहा कि उसकी बॉडी अच्छी है और उसे पुलिस में नौकरी मिल जाएगी। इतना कहकर वह छात्रा के शरीर को छूने लगा। लेकिन जब छात्रा ने विरोध किया तब शिक्षक ने उसे आंखें बंद करने को कहा। वहीं, जब छात्रा ने आंखें बंद की तब फिर से आरोपी उसके शरीर को छूने लगा। इधर, जैसे ही छात्रा ने आंखे खोली तो उसने देखा कि शिक्षक उसके सामने में लंगा अवस्था में खड़ा है।
डर के मारे छात्रा ने टीचर को धक्का देकर किसी तरह वहां से भाग निकली। इसके बाद 4 तारीख की सुबह उसने अपनी दीदी को सारी आप बीती बताई। जिसके बाद नाबालिग की दीदी ने पूरा मामला माता-पिता को बताया। सब कुछ जानने के बाद वे शिक्षक के घर पहुंचे। लेकिन आरोप है कि इस दौरान शिक्षक ने नाबालिक के परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी।
इसके बाद शिक्षक बीमार होने का नाटक करते हुए नर्सिंग होम में भर्ती हो गया। छात्रा के परिवार ने सोमवार रात करीब 11 बजे स्कूल शिक्षक के खिलाफ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने खुद शिकायत पत्र लिखकर थाने में सौंपकर शिक्षक को सजा देने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *