एक कहावत है पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात चलते हैं। मादक पदार्थों के तस्करों ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमाओं से घिरे सिलीगुड़ी शहर को मादक पदार्थों के तस्करों ने अपना कॉरिडोर बना लिया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ) की टीम ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सहयोग से 2023 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक 44 करोड़ रुपये के 24.298 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ 91 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही 299 किलो गांजा, 11250बोतल कफ सिरफ जब्त किया है। इसके अलावा 59 लाख 61 हजार 760 रुपये नकद बरामद किये। वहीं नशा कारोबार पर नकेल कसने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान भी चला रही है। लेकिन तस्करों के हौसले बुलंद होने के कारण तस्कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहे हैं। मद्देनजर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पूर्व कमिश्नर गौरव शर्मा ने अपने कार्यकाल में शहर में चल रहे नशा कारोबार को जड़ से समाप्त करने की ठानी थी। इसके लिए उन्होंने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का गठन किया था। साथ ही शहर के आम लोगों को नशा कारोबार के खिलाफ खड़ा करने के लिए ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान की शुरुआत की थी। उनके द्वारा चालू विभिन्न मुहिम न आज भी सफलतापूर्वक जारी है। एसओजी ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने नशा कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही गांजा, ब्राउन शुगर, अवैध कफ सिरप, नशीला टैबलेट, इंजेक्शन आदि जब्त कर रिकॉर्ड भी बनाया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ) की टीम ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सहयोग से 2023 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक 44 करोड़ रुपये के 24.298 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 299 किलो गांजा, 11250 बोतल कफ सिरफ व 9640 पीस टेबलेट जब्त किया है। इसके अलावा 59 लाख 61 हजार 760 रुपये नकद बरामद किये गये। साथ ही इस संबंध में एसओजी की टीम 91 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
2023 में की गयी गिरफ्तारी व जब्त मादक द्रव्य का रिकॉर्ड
जनवरी महीने में एसओजी की टीम ने एक करोड़ रुपये के 974 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया था और इस मामले में 3 तस्कर को गिरफ्तार किया था।
फरवरी महीने में डेढ़ करोड़ रुपये का एका किलो 602 ग्राम ब्राउन शुगर व 225किलोग्राम गांजा के साथ एसओजी की टीम ने 9 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
मार्च महीने में 4 करोड़ रुपये से अधिक का 2 किलो 397 ग्राम ब्राउन शुगर, 23 किलो ग्राम गांजा व 49 हजार रुपये नकद के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया।
अप्रैल महीने में डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये का 800 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था।
मई महीने में दो करोड़ रुपये से अधिका का एक किलो 87 ग्राम ब्राउन शुगर , 26 किलो गांजा व 81 हजार नकद को जब्त करते हुए 9 तस्करों को दबोचा था।
जून महीने में दो करोड़ रुपये का एक किलो 32 ग्राम ब्राउन शुगर व 7 लाख 9 हजार रुपये नकद जब्त करते हुये पांच तस्करों को पकड़ा था।
जुलाई महीने में करीब एक लाख रुपये का 51 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
अगस्त महीने में करीब 16 करोड रुपये का सात किलो 957 ग्राम ब्राउन शुगर व 50 लाख 28 हजार नकद जब्त करते हुये 13 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
सितंबर महीने में 9 करोड रुपये से अधिक का 4 किलो 318 ग्राम ब्राउन शुगर, 10160 पीस अवैध कफ सिरफ, 9640 पीस टेबलेट व 93860 नकद के साथ 13 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
अक्टूबर महीने में 5 करोड़ रुपये का दो किलाे 719 ग्राम ब्राउन शुगर, 25 किलो गांजा व 1015 पीस टेबलेट के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
नवंबर महीने में एक करोड़ रुपये से अधिक का 701 ग्राम ब्राउन शुगर व 1090 पीस अवैध कफ सिरफ के साथ 9 तस्करों को एसओजी ने गिरफ्तार किया था।
दिसंबर महीने में एक करोड़ रुपये के 660 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
चंदन मंडल, सिलीगुड़ी।
91 तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।
एक कहावत है पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात चलते हैं। मादक पदार्थों के तस्करों ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमाओं से घिरे सिलीगुड़ी शहर को मादक पदार्थों के तस्करों ने अपना कॉरिडोर बना लिया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ) की टीम ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सहयोग से 2023 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक 44 करोड़ रुपये के 24.298 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ 91 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही 299 किलो गांजा, 11250बोतल कफ सिरफ जब्त किया है। इसके अलावा 59 लाख 61 हजार 760 रुपये नकद बरामद किये। वहीं नशा कारोबार पर नकेल कसने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान भी चला रही है। लेकिन तस्करों के हौसले बुलंद होने के कारण तस्कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहे हैं। मद्देनजर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पूर्व कमिश्नर गौरव शर्मा ने अपने कार्यकाल में शहर में चल रहे नशा कारोबार को जड़ से समाप्त करने की ठानी थी। इसके लिए उन्होंने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का गठन किया था। साथ ही शहर के आम लोगों को नशा कारोबार के खिलाफ खड़ा करने के लिए ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान की शुरुआत की थी। उनके द्वारा चालू विभिन्न मुहिम न आज भी सफलतापूर्वक जारी है। एसओजी ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने नशा कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही गांजा, ब्राउन शुगर, अवैध कफ सिरप, नशीला टैबलेट, इंजेक्शन आदि जब्त कर रिकॉर्ड भी बनाया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ) की टीम ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सहयोग से 2023 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक 44 करोड़ रुपये के 24.298 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 299 किलो गांजा, 11250 बोतल कफ सिरफ व 9640 पीस टेबलेट जब्त किया है। इसके अलावा 59 लाख 61 हजार 760 रुपये नकद बरामद किये गये। साथ ही इस संबंध में एसओजी की टीम 91 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
2023 में की गयी गिरफ्तारी व जब्त मादक द्रव्य का रिकॉर्ड
जनवरी महीने में एसओजी की टीम ने एक करोड़ रुपये के 974 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया था और इस मामले में 3 तस्कर को गिरफ्तार किया था।
फरवरी महीने में डेढ़ करोड़ रुपये का एका किलो 602 ग्राम ब्राउन शुगर व 225किलोग्राम गांजा के साथ एसओजी की टीम ने 9 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
मार्च महीने में 4 करोड़ रुपये से अधिक का 2 किलो 397 ग्राम ब्राउन शुगर, 23 किलो ग्राम गांजा व 49 हजार रुपये नकद के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया।
अप्रैल महीने में डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये का 800 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था।
मई महीने में दो करोड़ रुपये से अधिका का एक किलो 87 ग्राम ब्राउन शुगर , 26 किलो गांजा व 81 हजार नकद को जब्त करते हुए 9 तस्करों को दबोचा था।
जून महीने में दो करोड़ रुपये का एक किलो 32 ग्राम ब्राउन शुगर व 7 लाख 9 हजार रुपये नकद जब्त करते हुये पांच तस्करों को पकड़ा था।
जुलाई महीने में करीब एक लाख रुपये का 51 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
अगस्त महीने में करीब 16 करोड रुपये का सात किलो 957 ग्राम ब्राउन शुगर व 50 लाख 28 हजार नकद जब्त करते हुये 13 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
सितंबर महीने में 9 करोड रुपये से अधिक का 4 किलो 318 ग्राम ब्राउन शुगर, 10160 पीस अवैध कफ सिरफ, 9640 पीस टेबलेट व 93860 नकद के साथ 13 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
अक्टूबर महीने में 5 करोड़ रुपये का दो किलाे 719 ग्राम ब्राउन शुगर, 25 किलो गांजा व 1015 पीस टेबलेट के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया था।
नवंबर महीने में एक करोड़ रुपये से अधिक का 701 ग्राम ब्राउन शुगर व 1090 पीस अवैध कफ सिरफ के साथ 9 तस्करों को एसओजी ने गिरफ्तार किया था।
दिसंबर महीने में एक करोड़ रुपये के 660 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।