सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी और बागडोगरा में रामनवमी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरे इलाके में “राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी” जैसे भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
बागडोगरा रामनवमी महोत्सव कमेटी की ओर से आयोजित इस शोभायात्रा की शुरुआत अपर बागडोगरा के स्टेलिन नगर स्थित शिव मंदिर से होगी। यात्रा पानीघाटा मोड़, बिहार मोड़ होते हुए अयप्पा मंदिर तक जाएगी और फिर स्टेलिन नगर में इसका समापन होगा।
कमेटी सदस्य अंबुज राय के अनुसार मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप में सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गई है। वहीं बुजुर्गों के लिए टोटो (ई-रिक्शा) की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
यात्रा के समापन पर महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। अनुमान है कि गोसाईपुर, बुरी बालासन, भुजिया पानी, केस्टोपुर, कमलपुर, त्रिहाना और बेलगाछी जैसे आस-पास के गांवों से करीब 10,000 रामभक्त इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेंगे। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।