सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम ने 13 नंबर वार्ड के कालिका अपार्टमेंट में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 13 नंबर वार्ड के प्रणामी मंदिर रोड स्थित बहुपुराना कालिका अपार्टमेंट में कुछ समय पहले टिन का शेड देकर पार्किंग, बालकोनी, गार्ड रूम और पार्किंग एरिया को गोडाउन में बदल कर अवैध निर्माण तैयार किए गए थे। जिसकी शिकायत मिलते ही सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा कालिका अपार्टमेंट को अवैध निर्माण वाले हिस्से को तोड़ने के लिए नोटिस भेजा। निगम का आरोप है कि नोटिस के बावजूद भी अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा गया। जिसके बाद नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर कालिका अपार्टमेंट पहुंच गई। जिसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।