सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नाबालिगा का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम उत्तम भावाल है। वह जलपाईगुड़ी का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार बीते 23 दिसंबर को भक्ति नगर इलाके से एक 15 वर्षीय नाबालिगा अचानक गायब हो गई थी। जिसके बाद परिवार वालों ने नाबालिगा को हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नाबालिगा के परिजन ने भक्ति नगर थाना में अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला कि उत्तम भावाल नामक व्यक्ति के साथ नाबालिगा को आखिरी बार देखा गया है। जिसके बाद पुलिस उत्तम भावाल की तलाश की। 28 दिसंबर की रात पुलिस को खबर मिली कि लापता नाबालिगा पानीटंकी चौकी अंतर्गत इलाके में है। जिसके बाद नाबालिगा को बरामद कर लिया। वहीं, नाबालिगा से पूछताछ के बाद अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में उत्तम भावाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।