सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
घर के सामने से चोरी हुई टोटो सिलीगुड़ी पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुभाष बर्मन (40 वर्ष) है।
मिली जानकारी के अनुसार सात जनवरी को रथखोला इलाके के निवासी जगदीश चंद्र सरकार के घर से एक टोटो चोरी हो गया था। उन्होंने कई जगहों पर टोटो की तलाश की, लेकिन उनका टोटो नहीं मिला। अंत में रविवार को उन्होंने सिलीगुड़ी थाने में टोटो चोरी की एक शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।उसके कब्जे से चोरी हुआ टोटा बरामद किया गया। आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।